जैसे-जैसे लीग समाप्ति की तरफ अग्रसर हो रहा है , वैसे-वैसे रोमांच और गहराता जा रहा है। अंतिम ओवरों में टीम की जीत या हार का फैसला हो रहा है। कई दफ़ा तो ऐसा भी हुआ है की पूरे मैच में 1 टीम हावी रही किन्तु आख़िरी ओवर में पासा पलट जाता है। अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस कह जाते है की मैच फिक्स्ड था। हाल ही में हुए पंजाब के 3 मैचों को देख लीजिये, जीत के इतना करीब आकर हारना प्रसंशको को रास नहीं आ रहा है। बेंगलोर के हाथो करारी शिकस्त झेलने के बाद मुंबई से भी हार गयी और केवल 4 रन से। हैदराबाद का लीग में टॉप पर रहने के बावजूद बेंगलोर से हार जाना ,वैसे तो इस हार से हैदराबाद को कोई नुक्सान नहीं पड़ेगा लेकिन टॉप 4 के समीकरण को जरूर बदल देगी। दोस्तों जरुरी नहीं है की आपकी टीम अपना हर मैच जीत ही जाएगी आपको यह भी तो देखना पड़ेगा की प्रतिद्वंद्वी कितनी ताकतवर है और किस तरह के फॉर्म में चल रही है। वैसे इस आईपीएल फील्डिंग बहुत ही साधारण हुई है , अंपायर के फैसले पर सवालिए -निशान लगा है। अंपायर से भी कई बार गलतियां हुई है और इसका खामियाज़ा ट...
Think different, Think VIVPOST .