कश्मीर की शीतल आबोहवा , हरेभरे मैदान और खूबसूरत पहाडियों की हसीन वादियों में प्रकृति की सुन्दर चित्रकारी में अपने सौन्दर्य की छटा बिखेरती है , यही वजह है की हम सब को कश्मीर में एक अलग से सुकून का एहसास होता है। अपने हसीं वादियों के बदौलत इसने स्वर्ग का दर्जा प्राप्त कर लिया है। जो भी यहाँ घूमने आता है यहाँ के उत्कृष्ट छटा का फैन हो ही जाता है। जब भी आप कश्मीर के बारे में सुनते होंगे तो आपके मन में झरने , बर्फीली वादियाँ , झीले , सेब का बगीचा मन में घर कर जाती होंगी । अगर आप भी कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे है , तो मै आप को उसकी प्रसिद्ध जगह भी बता देता हूँ जहाँ आप अपने परिवार के साथ आनंद ले सकते है :- वैसे तो आप कश्मीर पू रे साल में कभी भी जा सकते है , लेकिन सब से उत्तम समय है मार्च से अक्टूबर के बीच में। 1 . सोनमर्ग - यह 3000 मीटर की ऊचाई पर मौजूद पर्वतीय पर्यटक स्थलः है। ...
Think different, Think VIVPOST .