Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Ravi Anand

इमोजी / स्माइली कथा 😊

इमोजी यानी इमोटेकोन्स ,इमोजी जापानी शब्द है । E +Moji = Emoji The word emoji comes from Japanese I.e E refers to "picture") + moji  "character". The resemblance to the English words emotion and emoticon ( as per wikipedia) आभासी दुनिया में इमोजी यानी इमोटेकोन्स के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे सुंदर तरीके के तौर पर देखा जाता है।  सोशल मीडिया एवं आभासी दुनिया के जमाने में इमोजी की अपनी एक खास जगह है। अपनी मन की भावनाओं को मैसेज के जरिए और बेहतर तरीके से व्यक्त करने के लिए इमोजी का अपना एक अलग पहचान है। आप अपनी मन की भाव को इमोजी / स्माइली के जरिये किसी को आसानी से ज़ाहिर कर सकते हैं। आप वास्तव में क्या मेहसूस कर रहे है आपके द्वारा भेजा गया मैसेज में इमोजी सामने वाले को आपकी मनोभाव को दर्शाता है। 😊 हर परिस्थिति सुख , दुख , हँसी , खुशी , इज़हारे मोहब्बत सब केलिए इमोजी उपलब्ध है। हर इमोजी का अलग मतलब होता है। फेसबुक हो या व्हॉट्सऐप हर सोशल मीडिया एवं आभासी दुनिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो सबसे पहला ...