(मेरा पोस्ट इंग्लिश में पढने के लिए https://eknayishuruaatvivek.blogspot.in/2017/11/gujarat-election-2017.html इस पर क्लिक करे!) राजनीती में एक नया जंग शुरू होने वाला है , साख बचाने का महायुद्ध , जहाँ एक तरफ भाजपा अपनी गढ़ में चुनाव लड़ रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को अपना झंडा भी तो गाड़ना है। जैसे - जैसे गुजरात चुनाव पास आ रहे है आप खुद ही देखेंगे की एक पार्टी दूसरी पार्टी पर आरोपों की सुनामी ला देगी। बागी नेता , पुराने मित्र , साथी नेता सब धीरे-धीरे अपना रंग दिखाएंगे। बड़े - बड़े नेताओ का गुजरात में आना जाना , आम लोगो के घर जाना , जो कभी अपने क्षेत्र नहीं गए वो भी विकास की बाते करेंगे, आम लोगो के घर का खाना खाएंगे , कुछ तो रेडियो से ही बातें सुनाएगे। गुजरात राज्य का समीकरण :- गुजरात राज्य में कुल 182 सीट है। जिनमे से 92 चाहिए सरकार बहुमत में बनाने के लिए। पिछले 15 सालो से यहाँ भाजपा का ही डंका रहा है। पाटीदार समाज तक़रीबन 70 सीटों को प्रभावित कर सकता है। भाजपा V/S कांग्रेस...
Think different, Think VIVPOST .