आओ चले अयोध्या , VHP (विश्व हिन्दू परिषद् ) द्वारा आयोजित धर्मसभा में शामिल होने के लिए हज़ारो शिवसैनिक पहले ही अयोध्या में दाखिल हो चुके थे , ऐसे में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सरकार से पूछा है की राम मंदिर कब बनेगा ?
आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर सुनवाई जनवरी तक टाले जाने के बाद भक्तो द्वारा अध्यादेश या फिर संसद में विधेयक द्वारा मंदिर का निर्माण करने का दवाव डाला जा रहा है।
आकड़ो के मुताबिक 250000 से ज्यादा लोगो की आने की संभावना है। सरकार अब अपने ही वायदे पर घिर गयी है और अब लोगो का सब्र भी जवाब दे रहा है , कही ऐसा न हो की लोग खुद से ही मंदिर का निर्माण शुरू कर दे, रामदेव बाबा ने ऐसी चेतावनी पहले ही दे रखी है।
70000 से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती करी गयी है। ऐसे में सरकार का रुख जान लेना अच्छा होगा।
जैसा की मैंने अपने पहले के पोस्ट में बताया था की भारत में राजनीती को समझाना इतना सरल नहीं है जितनी आपको लगती है , मायावती ने कहा है की विश्व हिन्दू परिषद् और शिव सेना मिल कर मौजूदा सरकार की मदद कर रही है और इस बात को बड़ा बना रही है क्योकि यह मुद्दा 2019 में उनको काफी वोट दिलवा सकता है और वही दूसरी तरफ बाकी का कहना है की यह सब उत्तर प्रदेश की शांति को भंग करने की साज़िश है। मेरे पुराने पोस्ट पढ़ने के लिए दिए पर क्लिक करे Politically Confused
![]() |
Pic : https://m.hindustantimes.com |
आपको बता दे की सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर सुनवाई जनवरी तक टाले जाने के बाद भक्तो द्वारा अध्यादेश या फिर संसद में विधेयक द्वारा मंदिर का निर्माण करने का दवाव डाला जा रहा है।
आकड़ो के मुताबिक 250000 से ज्यादा लोगो की आने की संभावना है। सरकार अब अपने ही वायदे पर घिर गयी है और अब लोगो का सब्र भी जवाब दे रहा है , कही ऐसा न हो की लोग खुद से ही मंदिर का निर्माण शुरू कर दे, रामदेव बाबा ने ऐसी चेतावनी पहले ही दे रखी है।
![]() |
Pic : https://images.assettype.com |
70000 से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती करी गयी है। ऐसे में सरकार का रुख जान लेना अच्छा होगा।
जैसा की मैंने अपने पहले के पोस्ट में बताया था की भारत में राजनीती को समझाना इतना सरल नहीं है जितनी आपको लगती है , मायावती ने कहा है की विश्व हिन्दू परिषद् और शिव सेना मिल कर मौजूदा सरकार की मदद कर रही है और इस बात को बड़ा बना रही है क्योकि यह मुद्दा 2019 में उनको काफी वोट दिलवा सकता है और वही दूसरी तरफ बाकी का कहना है की यह सब उत्तर प्रदेश की शांति को भंग करने की साज़िश है। मेरे पुराने पोस्ट पढ़ने के लिए दिए पर क्लिक करे Politically Confused
Comments
Post a Comment